Loading...
अभी-अभी:

पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पुलिस कंट्रोल रूम में लगेगी पुलिस​कर्मियों की क्लास

image

Jun 20, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध कैसे  बने। साथ ही अपराधों की रोकथाम के लिए विवेचना किस बारीकी से की  जाए और खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर तनाव से मुक्त कैसे रहा जाए। इन सभी बिंदुओं को लेकर हर शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की क्लास शुरू की गई है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस क्लास में  सीनियर और जानकार पुलिस अफसर पुलिसकर्मियों को बारीकी से महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे और आवश्यकता पड़ने पर बाहर से भी एक्सपर्ट बुलाए जा सकते हैं।

पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए लगाई जाएंगी क्लास
दरअसल पुलिसकर्मियों को 12 से 16 घंटे ड्यूटी करना पड़ती है, ऐसे में उनमें चिड़चिड़ापन और तनाव बढ़ जाता है जिससे उनका पब्लिक से व्यवहार अच्छा नहीं रहता है और विवेचना में भी मन नहींं लग पाता है। इन सब बातों को देखकर यह क्लास शुरू की गई है अगर पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रहेगा तो विवेचना अच्छी होगी और पब्लिक व पुलिस के बीच संबंध भी बेहतर स्थापित किए जा सकेंगे। 

क्लास की शुरूआत 20 पुलिसकर्मियों से हुई...
गौरतलब है कि क्लास की शुरुआत 20 पुलिसकर्मियों से की गई है। जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहर व 10 पुलिसकर्मी देहात के थानों से शामिल किए जाएंगे। इसमें प्रधान आरक्षक, एएसआई और एसआई रैंक के पुलिसकर्मियों को बुलाया जाएगा और इनका ज्ञानवर्धन सीनियर डीएसपी से लेकर टीआई करेंगे।