Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के तिघरा डेम में भरपूर पानी होने के बावजूद शहर के कई इलाके जूझ रहे जलसंकट से

image

May 27, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर जिले के तिघरा डेम में भरपूर पानी होने के बावजूद शहर के कई इलाके जल संकट से जूझ रहे हैं। मुरार के गोपालपुरा इलाके में रहने वाले 500 परिवार पानी की समस्या से परेशान है। यहां के 3000 से ज्यादा लोग पिछले करीब 1 महीने से पानी के लिए तरस रहे है। दरअसल इलाके के नलों में पानी नहीं आ रहा है, प्यासे लोग यहां वहां पाने के लिए भटक रहे हैं। 

बता दें कि इन हालातों में लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। इन लोगों ने पार्षद से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक से पानी की समस्या हल करने की गुहार की है। लेकिन किसी ने उनकी परेशानी पर ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद ही गोपालपुरा के परेशान लोग सड़कों पर आ गए। गोपालपुरा के महिला,पुरुषों ने खाली बर्तन लेकर बच्चों के साथ थाटीपुर चौराहे पर चक्का जाम किया। प्रशासन ने इन लोगों को समस्या जल्द हल करने की समझाइश दी है।