Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से टकराया ट्रक, 20 यात्री घायल

image

Oct 1, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के रायरू के पास एक डंपर ट्रक ट्रैन से जा टकराया। यहां ट्रक चालक की लापरवाही से बैक करते समय झांसी से दिल्ली की तरफ जा रही जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से टकराया है। जिसमें ट्रैन के गेट पर बैठे लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया है। वहीं एक बड़ा हादसा होने से बच गया है।

रायरू के पास हुआ हादसा
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू के पास यहां हादसा हुआ है। दअरसल झांसी से ग्वालियर होती हुई दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रात 12 बजे के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी जिसमें कई यात्री दिल्ली की तरफ जाने के लिए सवार हुए थे। लेकिन यहां ट्रैन ग्वालियर से चलने के बाद रायरू पहुंची ही थी कि तभी एक डंपर ट्रक चालक लापरवाही से ट्रक बैक करते हुए रेलवे के ट्रैक पर जा पहुंचा उसी वक्त यहां ट्रैन आ गई और ट्रक ट्रैन से जा टकराया और ट्रेन ट्रक से घसीटते हुए निकल गई। लेकिन ट्रैन के गेट पर बैठे 15 से 20 लोग घायल हो गए। घायलों में मनीष, रवि, जोगेंद्र, दलप्रीत, अमित, आशीष और नितिन व अन्य लोग बताए जा रहे है जो दिल्ली की तरफ जा रहे थे। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस,जीआरपी पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। 

जिस समय हादसा हुआ उस समय कोई भी रेलवे गार्ड मौजूद नहीं..
घायलो को तुरंत जयारोग्य अस्पताल के अधिकारियों को सूचना कर इलाज के लिए भेजा गया। जहाँ डॉक्टरो ने घायल लोगों का इलाज करना शुरू कर दिया है। लेकिन वहीं डॉक्टरो के द्वारा दो लोग दलप्रीत और मनीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं ट्रक नम्बर प्लेट आंध्र प्रदेश की है और ट्रक चालक उसको हादसे के बाद वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोई भी गार्ड रेलवे का वहां मौजूद नहीं था। अगर कोई गार्ड वहां मौजूद होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। फिलहाल बड़ा हादसा होने से बच गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।