Loading...
अभी-अभी:

PM आवास की किश्त रुकने के बाद निगम अकाउंटेंट और इंजीनियर के खिलाफ हितग्राहियों का प्रदर्शन

image

Oct 1, 2019

मुकुल शुक्ला : प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम के अकाउंटेंट द्वारा किस्तों की राशि रोके जाने की खबर आने के बाद हितग्राहियों में भारी नाराजगी है। सोमवार को अंबेडकर वार्ड के कनेरा देव में रहने वाले परेशान हितग्राहियों ने नगर निगम पहुंच कर जमकर नारेबाजी की है और प्रदर्शन किया है। 

आवास पड़े अधूरे..
बता दें कि, सेकड़ों की संख्या में पीड़ित हितग्राहियों ने कहा कि अकाउंटेंट द्वारा आवास किश्त की राशि जारी नहीं की जा रही है जिससे लोगों के आवास अधूरे पड़े हैं और उन परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसको लेकर अंबेडकर वार्ड के लोगों ने कहा कि निगम के अकाउंटेंट ने आवास किस्त की राशि रोक दी है जिससे कनेरा देव क्षेत्र में बरसात के मौसम में लोगों को भारी परेशानी हो रही है इसके साथ ही क्षेत्र में इंजीनियर भी वहां नहीं पहुंचे है।

ननि आयुक्त ने दिया आश्वासन..
जिसके बाद नगर निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार ने निगम पहुँच कर हितग्राहियों की समस्या सुनकर आश्वासन दिया, जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ। वहीं अधिकारियों ने कहा कि आवास की तीसरी किश्त जारी नहीं होने से उनके आवास नहीं ढक पा रहे हैं साथ ही अन्य हितग्राहियों के लिस्ट में नाम आने के बाद भी उनके आवास के लिए राशि जारी नहीं हुई है।