Sep 5, 2025
पत्नी की क्रूरता: मोबाइल न दिलाने पर पति को छत से धक्का, FIR दर्ज
विनोद शर्मा ग्वालियर: ग्वालियर के चार शहर का नाका क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी साधना ने नए मोबाइल फोन न दिलाने पर अपने पति शिवम के साथ क्रूर व्यवहार किया। गुस्से में आकर साधना ने शिवम को गालियां दीं, मारपीट की और उसे एक मंजिला छत से धक्का दे दिया, जिससे उसका पैर टूट गया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, शिवम वंशकार (22) की शादी दो साल पहले साधना से हुई थी। साधना लंबे समय से नया मोबाइल फोन मांग रही थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शिवम ने मना कर दिया। इससे नाराज साधना ने पहले शिवम को गालियां दीं, फिर उसकी पिटाई की और अंत में उसे छत से धक्का दे दिया। हादसे में शिवम का पैर फ्रैक्चर हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्लास्टर चढ़ाकर घर भेज दिया गया। साधना ने शिवम को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर किलागेट थाना पुलिस ने साधना के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।