Loading...
अभी-अभी:

युवाओं ने उठाया बीड़ा, पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए चला रहे मुहिम..

image

Sep 24, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर शहर में बढ़ती गंदगी और प्लास्टिक के बेतहाशा किये जा रहे उपयोग के चलते बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने शहर के कुछ युवाओं की टोली ने शहर से प्लास्टिक हटाने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। खास बात यह है कि यह सभी स्टूडेंट है और वह पढ़ाई के साथ साथ पर्यावरण को बचाने की पहल करने में जुटे हुए हैं।

लोगों को स्वच्छता के प्रति कर रहे जागरूक
दरअसल अपने हाथों से कचरा पॉलिथीन उठा रहे यह सभी युवक युवतियां कोई सफाई कर्मचारी नहीं है। बल्कि यह सभी कॉलेज स्टूडेंट हैं जो पढ़ाई  के बीच समय निकालकर शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में बने पिकनिक स्पॉट्स पर जाकर खुद कचरा और प्लास्टिक को कलेक्ट करते हैं और साथ ही पोस्टर बैनर लगाकर घूमने आने वाले लोगो को गंदगी ना फैलाने व प्लास्टिक का उपयोग ना करने को लेकर जागरूक भी करते हैं और  पर्यावरण को प्रदूषित होने से कैसे रोका जा सकता है। इन सब के बारे में  लोगों से चर्चा करते हैं। 

समाज में परिवर्तन की ​मुहिम
कॉलेज स्टूडेंट्स का शिक्षा ग्रहण करते हुए समाज को पर्यावरण के प्रति शिक्षित करने की यह मुहिम निश्चित ही समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है और स्टूडेंटो से सीख लेकर लोग भले ही कहीं जाकर साफ सफाई ना करें लेकिन अपने घर और उसके आसपास सफाई करने का जज्बा जरूर पैदा कर सकते हैं।