Loading...
अभी-अभी:

परासिया : खदानों में पहुँचकर मजदूरों ने की नारेबाजी, कोयला उत्पादन और परिवहन पूरी तरह बंद

image

Sep 24, 2019

अनिल डेहारिया : कैबिनेट में 28 अगस्त 2019 की बैठक में कोल इंडिया में शतप्रतिशत एफडीआई लाने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में सयुक्त मोर्चा द्वारा आज देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल कर सम्पूर्ण कोयलांचल की कोयला खदानों को बंद कर उत्पादन और परिवहन ठप्प कर दिया है।

एक दिवसीय हड़ताल
छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल क्षेत्र परासिया के पेंच और कान्हा में केंद्र सरकार द्वारा कोयला खनन में शत प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में पांचो श्रमिक संगठनों के नेतृत्व में आज खदान कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने एक दिवसीय हड़ताल कर खदानों में कोयला उत्पादन और परिवहन पूरी तरह ठप्प कर दिया है।

कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
सुबह पहली पारी में खदानों में पहुँचकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कोयला खनन में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के निर्णय को वापस लेने की बात कही है। हड़ताल को लेकर परासिया की नेहरिया, मथनी, शिवपुरी, विष्णुपुरी नम्बर दो, महादेवपुरी की खदानों में कोयला उत्पादन पूरी तरह बंद रहा। वहीं कोयला परिवहन में लगे ट्रक खड़े हो गए जिसके कारण विजय साइडिंग में कोयला सप्लाई नहीं हुआ। खदानों में हड़ताल को लेकर विवाद की स्तिथि न बने इसलिए सुरक्षा को लेकर प्रबन्धन ने केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवानो को तैनात रखा, वहीं पुलिस बल भी मौजूद रहा।