Oct 22, 2016
ग्वालियर। शहर के चिड़ियाघर के 15 पक्षियों की मौत के मामले में शुक्रवार रात जांच रिपोर्ट आ गई है। प्रशासन के मुताबिक रिपोर्ट के आधार पर पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के फैलने से हुई है। दरअसल, बुधवार को चिड़ियाघर के 15 पक्षियों की मौत एक साथ हो गई थी। जिसके जांच के आदेश दिए गए थे। भोपाल लेब में पक्षियों की मौत की जांच की जा रही थी। इसके लिए जांच टीम ने पक्षियों के शरीर से सैंपल लिए थे। पक्षियों की बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि होते ही शनिवार को जिला कलेक्टर ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं पशु चिकित्सक की एक टीम को चिड़ियाघर के पशु पक्षियों के हालात पर नजर रखने को कहा गया है।








