Loading...
अभी-अभी:

छात्राओं के साथ ज्यादती करने के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल सहित एक निलंबित

image

Oct 22, 2016

रीवा। संभाग कमिशनर एस के पाल ने कार्यवाही करते हुए शासकीय कन्या विद्यालय के प्रिंसिपल रामपुर नैकिन और व्याखाता प्रेमलाल मिश्रा को निलंबित कर दिया। दोनों पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। दरअसल, शुक्रवार को विद्यालय की दो छात्राओं ने प्रिंसिपल और व्याख्याता के खिलाफ रीवा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले की शिकायत छात्राओं के परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की थी। परिजनों के मुताबिक आरोपी छात्राओं को फेल करने की धमकी देते थे। रीवा कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आऱोपियों को निलंबित कर दिया।