Sep 2, 2025
ग्वालियर का लापता छात्र मथुरा में रिश्तेदार के घर मिला, पुलिस ने 20 घंटे में सुलझाई गुत्थी
विनोद शर्मा ग्वालियर: ग्वालियर में लापता हुआ छात्र हिमांशु वर्मा मथुरा में अपने रिश्तेदार के घर सुरक्षित मिला। ग्वालियर पुलिस ने 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को ढूंढ निकाला और उसे वापस लाने के लिए मथुरा से रवाना हुई।
ग्वालियर पुलिस ने मथुरा से छात्र को अपने साथ लिया
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर घर से खेलने निकला हिमांशु वर्मा शाम तक लौटकर नहीं आया। परिजनों ने चिंतित होकर माधौगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में हिमांशु सड़क पर अकेले जाते दिखाई दिया। पुलिस ने सुरागों का पीछा करते हुए मथुरा में उसके रिश्तेदार के घर तक पहुंची, जहां वह सुरक्षित मिला। ग्वालियर पुलिस ने मथुरा से छात्र को अपने साथ लिया और वापस रवाना हुई। इस त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सहायता से 20 घंटे में मामला सुलझ गया, जिसकी स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।