Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी का ‘डेड इकोनॉमी’ पर करारा जवाब, सेमीकॉन इंडिया 2025 में बोले- ‘भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा’

image

Sep 2, 2025

पीएम मोदी का ‘डेड इकोनॉमी’ पर करारा जवाब, सेमीकॉन इंडिया 2025 में बोले- ‘भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा’

नई दिल्ली, 2 सितंबर 2025: सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली स्वदेशी विक्रम चिप का अनावरण किया और इस मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया। पीएम मोदी ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारत की 7.8% की जीडीपी वृद्धि दर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने हर अनुमान को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत अब एक वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

ट्रंप के टैरिफ और डेड इकोनॉमी के बयान पर करारा जवाब

प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ और भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने वाले बयान का खंडन किया। उन्होंने कहा, “वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं आर्थिक स्वार्थ और चुनौतियों से जूझ रही हैं, लेकिन भारत ने अप्रैल-जून तिमाही में 7.8% की वृद्धि दर हासिल की, जो हर उम्मीद से बेहतर है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत न केवल आर्थिक मोर्चे पर मजबूत है, बल्कि सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में भी दुनिया की मोनोपॉली को तोड़ने के लिए तैयार है।

सेमीकंडक्टर में भारत की नई उड़ान

सेमीकॉन इंडिया 2025 के मंच से पीएम मोदी ने भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हमारा सेमीकंडक्टर प्रयास सिर्फ चिप निर्माण तक सीमित नहीं है। हम एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं, जो भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाएगा।” विक्रम चिप के अनावरण को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब बैकएंड से आगे बढ़कर फुल-स्टैक सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने की राह पर है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़े बदलाव की नींव रखेगी।

चीन और अमेरिका को इशारों में जवाब

पीएम मोदी ने चीन की सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एकाधिकार स्थिति को चुनौती देने का संकेत दिया और कहा, “तेल को काला सोना कहा जाता है, लेकिन चिप्स डिजिटल हीरे हैं।” उन्होंने हाल की जापान यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि भारत-जापान के बीच सेमीकंडक्टर और एआई क्षेत्र में 21 समझौते हुए हैं, जो भारत की तकनीकी प्रगति को और गति देंगे। साथ ही, उन्होंने ट्रंप के टैरिफ को भारत की प्रगति को रोकने में नाकाम बताया और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

भारत की आर्थिक ताकत का प्रदर्शन

मोदी ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि सभी क्षेत्रों- मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, एग्रीकल्चर और निर्माण में दिख रही है। उन्होंने कहा, “2024-25 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, जिसने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है।” अमेरिका की 3.3% की तुलना में भारत की 7.8% की वृद्धि दर इसका प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत 2032 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

स्वदेशी का मंत्र

मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हर भारतीय को यह संकल्प लेना होगा कि हम वही खरीदेंगे, जो भारत में बना हो।” यह बयान ट्रंप के टैरिफ के जवाब में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

Report By:
Monika