Loading...
अभी-अभी:

मप्र में बार-बार आऊंगा किसी में दम है तो रोककर दिखाएः हार्दिक पटैल

image

Feb 19, 2018

भोपाल। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। पटेल ने आज राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

व्यापम घोटाले पर बोले...

हार्दिक पटेल ने कहा कि मप्र में मेरे आने के पहले ही एक पाटीदार को मंत्री बना दिया गया है। व्यापम घोटाले मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापम घोटाले में 60 से ज्यादा लोगों को मारा गया है। अब तक देश में ऐसी कोई नीति नहीं है, जिससे युवाओं व किसानों को फायदा हुआ है।

मप्र से मेरा पुराना रिश्ता...

उन्होंने कहा मप्र से मेरा पुराना रिश्ता है, मैं किसानों और युवाओं की बात जनता के सामने रखूंगा। मप्र में बार बार आऊंगा, किसी में दम है तो रोककर दिखाएं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मन्दसौर गोलीकाण्ड में विजयवर्गीय का हाथ था, क्योंकि उनको सीएम बनना था।

बीजेपी तोड़ने की राजनीति करती है....

डिजिटल इंडिया पर उन्होंने कहा मप्र में तो 2जी भी ढंग से नहीं चलता।  मप्र की जनता काफी समझदार और जागरूक है, और इस बार समझदारी दिखाएगी। बीजेपी हमेशा तोड़ने की राजनीति करती है, और तोड़ने की राजनीति करने वालों को गद्दार कहा जाता है। मैं बीजेपी के खिलाफ हूँ, यह छाती ठोककर कहता हूँ। राहुल गांधी से अभी तक नहीं मिला, मिलूंगा तो अच्छा लगेगा।

उन्होंने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचारियों को देश से भगाने का आरोप भी लगाया। पीएनबी मामले में भी सरकार पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नीरव मोदी का पासपोर्ट क्यों ससपेंड नहीं किया गया। आरक्षण आज भी सही लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

राज्यपाल आनंदीबेन पर लगाए आरोप...

राज्यपाल आनंदीबेन पर आरोप लगाते हुए पकोड़ा बनाने का हुनर अपने बेटे को सिखाएं, मैं भी पकोड़ा खाने जाऊंगा। राज्यपाल के बेटे और बेटी ने कितने बड़े घोटाले किये हैं, अब पकोड़े का हुनर भी दिखा दें।

सीएम शिवराज को कहा शकुनी मामा
पटेल ने कहा कि अब तक देश में ऐसी कोई नीति नहीं है जिससे युवाओं और किसानों को फायदा हुआ हो, CM पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा शकुनि मामा नहीं होना चाहिए, चुनाव का वक़्त है इसलिए लोगों को लगता है चुनाव की रणनीति के लिए आया, मध्य प्रदेश में किसान मंदसौर मामला व्यापम मामला या फिर कैलाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी इससे निपटने के लिए आया हूँ।

बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने आऊंगा...

उन्होंने कहा हिन्दू मुस्लिम को आपस में लड़वाया गया है, उनके नाम पर डर पैदा कर राजनीति चमकाई जाती रही है। मप्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने आऊंगा। अभी मेरी चुनाव लड़ने की उम्र नही है। इसलिए मेरे ऊपर चुनावी राजनीति करने का आरोप गलत है।