Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. के शासकीय स्कूलों में होगी अब एमपी कैरियर एप की शुरूआत!

image

Feb 19, 2018

ग्वालियर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं के छात्रों का अब इंट्रेस्ट टेस्ट होने जा रहा है, इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों की विषयवार रुचि का चयन किया जाएगा। इसकी शुरुआत एमपी कैरियर नाम से बनाये गए एक एप से की जा रही है जिसे लेकर ग्वालियर के शिक्षा विभाग अधिकारियो ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि यह टेस्ट पहली बार मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में होने जा रहा हैं जिसकी तारीख की घोषणा 2 अप्रैल कर दी गई है, इसे लेकर ग्वालियर में शिक्षा विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि एमपी कैरियर एप को लेकर सभी हाई स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हाई स्कूल के प्राचार्य और शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया है, इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई से संबंधित समस्या का समाधान व करियर काउंसलिंग की जाएगी जिसे लेकर मोबाइल पर करियर मित्र एप डाउनलोड कराया जाएगा।

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हर स्कूल में 10 छात्रों के बीच कम से कम एक मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है वहीं सरकारी स्कूलों में हाई स्कूल की पढ़ाई करने वाले 10वीं के सभी विद्यार्थियों की किन विषयो में अभिरुचि है उसे जानने के लिए टेस्ट लिया जाएगा, जिसके आधार पर छात्रों को करियर संबंधी विषय पर चयन किए जाने की सलाह दी जाएगी। टेस्ट की प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में इंट्रेस्ट टेस्ट चलेगा, वहीं दूसरे चरण में एप्टीट्यूड और तीसरा चरण काउंसलिंग का होगा।

इस एप के जरिये दसवी पास करने वाले छात्रों व अलग-अलग विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों को मदद मिलेगी। यह एप उन छात्रों के लिए मददगार साबित होगा जो विषय को लेकर सही तरीके से चयन नहीं कर पाते हैं।