Loading...
अभी-अभी:

डॉ. हरीसिंह गौर सेेंट्रल यूनिवर्सिटी में पेपर बिगड़ने पर छात्र ने लगा ली फांसी

image

Sep 15, 2018

विनोद आर्या : डॉ. हरीसिंह गौर सेेंट्रल यूनिवर्सिटी में पेपर बिगडऩे से दु:खी बीएससी सेकेंड सेमेस्टर के छात्र ने शाम हॉस्टल स्थित अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे साथी छात्र तुरंत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 

दरअसल, छात्र विवि में स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से आक्रोशित थे। चंद मिनट में ही 500 से ज्यादा छात्र लाठी-रॉड लेकर बीएमसी पहुंच गए। छात्रों का हंगामा देख मेडिकल रोड पर तनाव के हालात बन गए। आसपास की दुकानों के शटर गिरा दिए गए। स्थिति बिगड़ती देख आक्रोशित छात्रों को बीएमसी में प्रवेश से रोकने भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी और पुलिस बल तैनात किया गया। उधर, कलेक्टर, एसपी के निर्देश के बाद पुलिस लाइन से सशस्त्र बल, वज्र और आंसू गैस से लैस पुलिसकर्मियों को भेजा गया ।

जानकारी के अनुसार सतना निवासी बीएससी सेकेंड सेमेस्टर का छात्र देवर्ष बागरी शुक्रवार को पेपर दे रहा था। इस बीच परीक्षा कक्ष में शाम करीब 5.30 बजे रिसर्च स्कॉलर ने उससे पेपर छीन लिया था। पूरा पेपर हल नहीं कर पाने से देवर्ष काफी दु:खी था और वह सीधे टैगोर हॉस्टल स्थित कमरे मेें पहुंचा और किसी से बात किए बिना ही फंदे पर झूल गया।