Loading...
अभी-अभी:

बोरवेल के 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा 2 साल का बच्चा, गांव वालों ने बचाई जान

image

Sep 15, 2018

सतीश दुबे : कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है ऐसी एक कहावत जब सच हो गई तब अपनी मां के साथ खेत पर मवेशियों के लिए घास काटने गया 2 साल का बेटा बॉबी खेलते समय खेत में बने बोरवेल के 20 फीट गहरे गड्ढे में चला गया और प्रशासन की मौजूदगी में गांव में ही रहने वाले मोहर सिंह ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बच्चे को सकुशल बचा लिया।

बामरोल गाँव मे अपनी माँ के साथ मवेशियों के लिए घास काटने गए 2 वर्षीय मासूम बॉबी खेलते समय खेत में बने बोरवेल के 20 फीट गहरे गड्ढे में चला गया जैसे मां को बॉबी की रोने की आवाज बोरवेल के गड्ढे से आई तो बॉबी की मां की धड़कन ही रुक गई और जोर-जोर से आसपास घूम रहे लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बुलाने लगी थोड़ी देर में बोरवेल के गड्ढे के पास पूरा गांव इकट्ठा हो गया और तत्काल भितरवार थाना पुलिस सहित प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई तत्काल मौके पर पहुंची प्रशासन व पुलिस ने बॉबी को निकालने के लिए रेस्क्यू की शुरुआत की तो बॉबी की जिंदगी में उसके ही गांव में रहने वाला मोहर सिंह फरिश्ता बनकर आ गया और मोहर सिंह ने प्रशासन से अपील की मुझे गड्ढे में उतरकर बॉबी को निकालने दें हालांकि वहां उपस्थित मोहर सिंह के परिजन भी मोहर सिंह की इस बात पर नाराज हुए लेकिन मोहर सिंह ने किसी की एक न सुनी और प्रशासन से अपील कर अपनी कमर में रस्सी बांधकर उल्टा टॉर्च लेकर गड्ढे में चला गया और बॉबी को सकुशल 20 फुट गहरे गड्ढे से फरिश्ते का काम कर वापस ले आया इस तरह लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बॉबी ने मौत को मात देकर अपनी जिंदगी की जंग जीत ली तो वहीं तत्काल उपस्थित प्रशासन ने बॉबी और मोहर सिंह को उप स्वास्थ्य केंद्र भितरवार मैं मेडिकल चेकअप कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पहले भी डबरा में अभी नाम के बच्चे की बोरवेल के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी 22 घंटे लगातार चले अभी के रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन को निराशा हाथ लगी थी लेकिन इसके बाद भी ना ग्रामीणों में समझ आई ना प्रशासन ने इन बोरवेल के गड्ढों को बंद करने की मुहिम चलाई लेकिन हर किसी की किस्मत बॉबी जैसी नहीं होती हर गांव में मोहर सिंह जैसे फरिश्ते निवास नहीं करते।