Loading...
अभी-अभी:

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था होगी ठीक, हर मरीज को मिलेगा अब बेहतर इलाज : स्वास्थ्य मंत्री सिलावट

image

May 29, 2019

प्रमोद शर्मा : प्रदेश भर के सरकारी अस्पालों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी करने में प्रदेश सरकार जुटी हुई है। इसी बीच स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने का भरोसा दिलाया है। 

मरीजों के लिए अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने बेहतर इलाज देने का किया वायदा 
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था अब बेहतर होगी। ग्रामीण स्तर पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टर अपनी मनमर्जी से अस्पताल जाते थे यह ढर्रा रवैया अब नहीं चलेगा। ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को अब बेहतर इलाज मिलेगा। डॉक्टरों को अस्पतालों में हाजिर रहना होगा। हर मरीज के लिए बेहतर इलाज,पानी की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि यह सारे वायदे स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने किए है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश भर में शासकीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी भरकम कमी को दूर किया जा रहा है।

संविदा ​कर्मियों की मांग जल्द होगी पूरी
प्रदेश भर के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने के लिए रास्ता तलाश रही है। संविदा कर्मियों की मांग अति शीघ्र पूरी की जाएगी। 

प्रदेश के लोगों की जगाई उम्मीद
स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने का राग अलाप कर स्वास्थ्य मंत्री ने मध्य प्रदेश के उन लोगों की आशा जरूर जगा दी है जो बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचते है लेकिन पैसे के अभाव के चलते अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर रहते है।