Loading...
अभी-अभी:

ऐतिहासिक जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

image

Jul 4, 2019

गणेश विश्वकर्मा : जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा महोत्सव में गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ जब भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकली गई। वहीं पूरा शहर जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के रथों पर फूलों की वर्षा की गई। भगवान के दर्शन करने के लिए सड़क सहित सड़क के दोनों ओर के भवनों में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु खड़े होकर भगवान की एक झलक पाने के लिए घंटो इंतजार करते रहे।

श्रद्धालुओं ने भगवान की जगह-जगह आरती उतारी और प्रसाद चढ़ाया। श्रद्धालुओं के बीच भगवान की एक झलक पाने के लिए मानो होड़ लगी हुई थी। सभी भगवान के रथों को धक्का देकर पुण्य कमाने के लिए लगे हुए थे। इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर बड़ा बजार तक लोगों को पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही थी। बच्चों और महिलाओं ने लोकगीत गाकर भगवान के यात्रा की अगवानी की। लोगों ने घरों के बाहर चौक पूरकर व कलश जलाकर  भगवान की अगवानी की। इस दौरान दलदल घोड़ी का नृत्य और आतिशबाजी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। जगन्नाथ स्वामी, नयन पथ गामी के नारे से पूरा नगर गूंज उठा। पुजारी राकेश गोस्वामी ने बताया यह 165 साल पुरानी परंपरा है। जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर पन्ना में भी रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है।