Oct 1, 2019
अज़हर शेख : हनी ट्रैप मामले की आरोपी पांचों महिलाओं को आज पुलिस ने रिमांड की समयावधि खत्म होने के बाद मनीष भट्ट को कोर्ट में पेश किया था जहां कोर्ट ने पांचों महिला आरोपियों को 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है तो वहीं आरोपी श्वेता विजय जैन के वकील ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं जिस कारण से श्वेता विजय जैन के हाथ में चोट आई है।
पलासिया पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में पांचों महिला आरोपियों को कोर्ट पेश करने से पहले मेडिकल टेस्ट के लिए एमवाई लेकर पहुंची थी जहां सभी आरोपियों का मेडिकल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक सभी महिला आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं श्वेता विजय जैन के वकील ने पुलिस पर श्वेता को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इस कारण से उसके हाथ में चोट आई है। इस मामले में आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन बरखा सोनी श्वेता विजय जैन आरती दयाल और पीड़ित छात्रा को कोर्ट ने जेल भेजा है।