Loading...
अभी-अभी:

पशु बाजार को बंद कराने एसडीओपी ने लिखा नपा को पत्र, नगर पालिका कर रही एसडीओपी के पत्र की अनदेखी

image

Jun 11, 2019

सिवनी मालवा में लगने वाले पशु बाजार से अब क्षैत्र में अशांति फैलने का अंदेशा है। यह संभावना शहर कर सुरक्षा कमान संभालने वाले अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने जाहिर की है। एसडीओपी पुलिस एसएल सोनिया ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरडी शर्मा को एक पत्र भी लिखा है जिसमें तत्काल साप्ताहिक लगने वाले पशु बाजार का ठेका निरस्त करने की मांग की है।

यह है मामला -  
सिवनी मालवा नगर पालिका द्वारा निलामी किए गए पशु बाजार लेने वाले ठेकेदारों पर पहले से ही आपरधिक मामला दर्ज है। एसडीओपी पुलिस एसएल सोनिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखे पत्र में साप्ताहिक पशु बाजार को तत्काल बंद करवाने की बात कही है। लिखे पत्र में बताया कि नगर पालिका सिवनीमालवा द्वारा पशु पंजीयन शुल्क ठेका वर्ष 2019- 20 की निलामी 23 फरवरी 2019 को हुई थी। जिसमें अशोक कुमार नागरे निवासी सिवनीमालवा को 12 लाख 50 हजार में परिषद द्वारा दिया गया था। नपा ने नीलामी की शर्तो के अधीन राशी जमा करवा कर उक्त ठेके का अनुबंध किया गया था। वर्ष 2017 में गौर रक्षकों के द्वारा पशु परिवहन रोकने पर विवाद हुआ था। थाना रहटगांव में अपराध क्रमांक 220, - 17 307, 302,147,34 सहित अन्य धाराओं में आरोपी विष्णु प्रजापति, जगदीश उनके अन्य सहयोगी रामू, मंगल, रामदास, जनक को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया था। वर्तमान में पशु बाजार ठेकेदार अशोक कुमार नागरे व उनके सहयोगी अपराधिक प्रवृति के लोग है जिनके द्वारा पशु बाजार का संचालन किया जा रहा है। कानून व्यवस्था कभी भी बिगड सकती है। 
 
नगर पालिका कर रही एसडीओपी के पत्र की अनदेखी

एसडीओपी पुलिस द्वारा एक लिखे पत्र में पशु बाजार का ठेका तत्काल निरस्त करने की मांग की है। साप्तहिक पशु बाजार का ठेका जिस ठेकेदार ने लिया है उनपर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज ऐसी स्थिती में शांति भंग होने का अंदेशा है। पत्र लिखे जाने के बाद भी नगर पालिका उच्च अधिकारियो ंसे मार्ग दर्शन लेने की बात कह कर पूरे मामले को टाल रही है। ऐसे में कभी कोई बडे विवाद की स्थिती बनती है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा।

इनका कहना है 
एसडीओपी एसएल सोनिया ने वताया कि वर्तमान में पशु बाजार की कमान अपराधिक प्रवृतियों के लोगो द्वारा संचालित किया जा रहा है। नगर पालिका को हमने एक पत्र लिखकर तत्काल पशु बाजार को निरस्त करने के लिए लिखा है। मुख्य नपा अधिकारी आरडी शर्मा ने वताया कि एसडीओपी का साप्ताहिक पशु बाजार को निरस्त करने को लेकर एक पत्र आया है। इस मामले में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।