Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के कृषि महाविद्यालय में चार दिवसीय कृषि मेला, 5 देशों के कृषि वैज्ञानिक मेले में मौजूद

image

Nov 18, 2019

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर के कृषि महाविद्यालय परिसर में चल रहे चार दिवसीय कृषि मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान और आमजन पहुंच रहे हैं। किसानो को ऑर्गनिक खेती के लिए प्रोत्साहन करने और फसलों में मुनाफा कमाने के गुण सिखाने के उद्देश्य से 5 देशों के कृषि वैज्ञानिक विभिन्न खेती उपकरणों के साथ मैले में मौजूद है।

ब्रम्हाणी एग्जीबिशन की ओर से यह मेला लगाया गया। जिसमें किसानों को फसलों से संबंधित सलाह व आधुनिक उपकरणों के बारे में बताने के लिए 5 देशों से आई करीब 170 कंपनियों के कृषि उपकरण शामिल हैं। मेला प्रमुख उमेश व्यास ने बताया कि ऑर्गनिक खेती के प्रोत्साहन के लिये इस कृषि मेले में इजराइल, जापान, नीदरलैंड, यूएसए, इटली से आये मेहमान शामिल है। वहीं उनके मुताबिक इस कृषि मेले के लिए सरकार का भी उन्हें अन्य देशों  के साथ सहयोग मिल रहा है। बता दें कि, इस चार दिवसीय कृषि मेले का सोमवार को अंतिम दिन है। मेले में पहुंच रहे किसान भी कृषि से संबंधित नए उपकरणों को देख कर प्रभावित हो रहे है।