Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : तय सीमा से दो गुनी ज्यादा रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रहीं बसें..

image

Aug 23, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर के डीपीएस बस हादसे को लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं। इस हादसे ने कई घरों के चिराग बुझा दिए थे। हादसे के बाद लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने भी आनन-फानन में बसों की गति को नियंत्रण में लाने के लिए कवायद की थी, लेकिन अब समय बीतने के साथ प्रशासन की सख्ती ढीली पड़ चुकी है। जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से इंदौर में निजी स्कूलों की बसें बेधड़क सड़कों पर मौत बनकर घूम रही है।

यह वीडियो है इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र का, जहां भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल की बस की गति बस के पीछे चल रही बाइक के मीटर में साफ देखी जा सकती है। बस में स्पीड गवर्नर लगा होने के बावजूद बस लगभग 80 से 100 की स्पीड पर चल रही है। बस में कई मासूम सफर कर रहे हैं जिनकी जिंदगी तेज रफ्तार के सफर की वजह से मुश्किल में पड़ सकती है। सरकार ने स्कूली वाहनों की गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा तय की है लेकिन यह बस तय सीमा से लगभग दो गुनी रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी।

मामला उजागर होने के बाद अब स्कूल प्रबन्धन अपनी गलती दबाता नजर आ रहा है। मैनेजमेंट के लोग कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए। हालाँकि अब आरटीओ  की नींद जरुर टूटी है और मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है। सवाल उठाना लाजमी है कि आखिर कारवाई के लिए हादसों का इन्तजार ही क्यों किया जाता है, क्यों जिम्मेदारों की सजगता हादसों से पहले नजर नहीं आती है।