Loading...
अभी-अभी:

इंदौर क्राइम न्यूज: सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती कर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला

image

Aug 19, 2022


Indore: सोशल मीडिया के जरिए हिंदू युवतियों से दोस्ती व अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। गौतमपुरा पुलिस ने टैंट व्यवसायी के बेटे पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित शारीरिक संबंध बनाने और धर्मांतरण का दबाव भी बनाता था। करीब 10 युवतियां उसकी शिकार हो चुकी है। दो युवतियां सामने आकर केस दर्ज करवा चुकी है।

मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बनाया दबाव
टीआई भारतसिंह ठाकुर के मुताबिक आरोपित का नाम यासिन निवासी गुड़बाजार (गौतमपुरा) है। युवतियों ने पुलिस को बताया उनकी यासिन से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। उनके साथ अश्लील हरकतें भी की। एक युवती ने तो यह भी बताया यासिन की मां ने भी मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया था। हिंदूवादियों को भनक लगने पर बुधवार को थाने पहुंचे और यासिन व उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज करवाया। टीआइ के मुताबिक यासिन के पिता का टैंट का व्यवसाय है। आरोपित टैंट लगाने की आड़ में भी युवतियों से दोस्ती कर लेता था।

फेरी वाले युवक ने की हिंदु महिला से अश्लील हरकत 
फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाला मुस्लिम युवक हिंदू महिलाओं से अश्लील हरकतें कर रहा था। रहवासियों ने उसकी पिटाई कर दी। भीड़ उसे पकड़ कर थाने भी ले गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। वरना एक बार फिर माहौल खराब हो सकता था। आरोपित से पूछताछ चल रही है।

घटना गुरुवार दोपहर हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य नगर का है। फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाला मुस्लिम युवक एक महिला के पास पहुंचा और कपड़े दिखाने लगा। महिला को अकेली देखकर उसने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। महिला द्वारा शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई। आरोपित ने भागने की कोशिश भी लेकिन युवकों ने उसे पकड़ कर पीट दिया।

थोड़ी देर बाद पुलिस को खबर मिल गई और आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित का नाम बादशाह पुत्र अमीर अहमद निवासी मेरठ (उप्र) है। वह कुछ दिनों से छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी लाज में ठहरा हुआ था। एसआइ स्वराज डाबी के मुताबिक बादशाह फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। जिस महिला के साथ अश्लील हरकत हुई उसने रिपोर्ट लिखवाने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। उसके पास से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। मेरठ से भी जानकारी मांगी गई है।