Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं लचर, संसाधनों की कमी के चलते अस्पताल में जांचे रूकी..

image

Sep 25, 2019

विकास सिंह सोलंकी : मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर के सरकारी अस्पतालों में लचर ही नजर आ रही हैं। इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए व्यवस्थाओं को परिपूर्ण करने और संसाधनों से लेस रखते हुए इस घातक बीमारी को पूरी तरह जड़ से खत्म करने का बीड़ा तो सरकार ने उठाया है लेकिन हालात यह है कि संसाधनों की कमी के चलते अस्पताल में जांच का सिलसिला फिलहाल रुका हुआ है।

इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में डेंगू कि जांच के लिए वार्ड बनकर तैयार है लेकिन मशीनरी नहीं होने के चलते फिलहाल डेंगू की जांच पीसी सेठी अस्पताल में नहीं हो रही है। स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार डॉ. प्रवीण जड़ीया ने रुके हुए इस काम को आगामी 2 दिनों में पूरा होने और मरीजों को राहत देने की बात तो मीडिया से की है लेकिन एक बात तो साफ है कि प्रदेश सरकार के महत्व के मंत्रियों के बयान सिर्फ या तो मीडिया के सामने आते हैं या फिर मंच से उसकी बात की जाती है लेकिन देखने में आया है कि अमल से खारिज इन बयानों का दौर लगातार चल रहा है।

अब देखना यह होगा कि क्या संसाधनों की कमी को पूरा करते हुए पीसी सेठी अस्पताल में इस घातक बीमारी के रोक के इंतजाम करते हुए प्रदेश को बीमारी रहित बनाने की अवैध कब तक शुरू की जाती है।