Loading...
अभी-अभी:

कोरबा : सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने बनाया ड्रेस कोड, उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान

image

Sep 25, 2019

मनोज यादव : जिले की करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत गाढ़ा पाली में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षकों के ड्रेस कोड के लिए पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने भी अपने लिए ड्रेस कोड लागू कर लिया है। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के सभी आठों शिक्षकों ने नियम बनाया है कि सप्ताह के 4 दिन वे ड्रेस कोड में आएंगे अगर किसी शिक्षक ने नियमों का उल्लंघन किया तो जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है।

हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा...
हम बदलेंगे युग बदलेगा और हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा गायत्री परिवार के इसी नारे का अनुसरण करते हुए पूर्व माध्यमिक गाड़ा पाली के शिक्षकों ने अपने लिए ड्रेस कोड लागू कर लिया है। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का उन्नयन करने की मंशा पाले शिक्षकों द्वारा उठाया गया। यह कदम जिले के लिए गणवेश में आना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं इस स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों की तरह अपने लिए भी गणवेश को अनिवार्य कर लिया है। हालांकि गणवेश पहनकर स्कूल आने का नियम सप्ताह में 4 दिन के लिए बनाया गया है ताकि गंदा होने पर उसकी धुलाई हो सके। शिक्षक सप्ताह के बुधवार और शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन अपने गणवेश में आते हैं अगर कोई शिक्षक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 50रूपये का अर्थदंड देना पड़ता है।

शिक्षक नियमों का गंभीरता से कर रहे पालन
शिक्षकों के गणवेश में आने का यह नियम अभी केवल गाडा पाली के सरकारी स्कूल में लागू किया गया है। छात्रों और शिक्षकों में एकरूपता लाने के लिए बनाए गए इस नियम की काफी प्रशंसा भी हो रही है। गणवेश के अलावा शिक्षकों के लिए पहचान पत्र भी बनाया गया है जिसमें शिक्षकों का कर्मचारी कोड के साथ ही अन्य सभी जानकारियां लिखी हुई हैं स्कूल में ड्रेस कोड को लेकर बनाए गए नियम को सभी आठों शिक्षक शिक्षका गंभीरता से पालन कर रहे हैं।

सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने पेश की मिसाल
एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों के ड्रेस कोर्ट का नियम दूसरे स्कूलों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि गाडा पाली स्कूल के शिक्षकों से प्रेरणा लेकर दूसरे स्कूल के शिक्षक भी अपने यहां इस नियम को लागू करेंगे।