Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में महापौर मालिनी ने किया स्नेक हाउस का लोकार्पण

image

Nov 19, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आज महापौर मालिनी ने लगभग 4 की लागत से बने भव्य द्वार और स्नेक हाउस का लोकार्पण किया है। इस दौरान महापौर के साथ ही निगम सभापति, एमआईसी मेंबर सहित कई पार्षद मौजूद रहे। दरअसल, इंदौर ज़ू में पिछले लम्बे समय से स्नेक हाउस को लेकर कवायद जारी थी, इसका निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका था, जिसका औचारिक शुभारम्भ आज किया गया है।

स्नेक हाउस के आकर्षण से दर्शकों की संख्या में वृद्धि
लोकार्पण करने के साथ ही महापौर मालिनी ने स्नेक हाउस और उसकी व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की है। महापौर ने कहा कि इंदौर के ज़ू में आमतौर पर पाई जाने वाली लगभग सभी भारतीय प्रजाति के पशु पक्षी है, लेकिन अभी तक इंदौर ज़ू में स्नेक की कमी थी, जो पूरी हो गयी है। इंदौर के स्नेक हाउस को भोपाल से बेहतर बताते हुए महापौर ने कहा कि स्नेक हाउस के आकर्षण से दर्शकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। 

स्नेक हाउस को विदेशों की तर्ज पर बनाया
गौरतलब है कि वृहद रूप से बनाये गए इस स्नेक हाउस को विदेशों की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें हर प्रकार के साँपों के लिए अलग पिंजरा और दर्शकों की सुरक्षा के लिए विशेष कांच लगाए गए है। वहीं इस हाउस सांपो और सर्पदंश के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से सूचना पटल भी लगायी गयी है, जिसमें कई जानकारियां दर्शाई गयी है। इसके साथ ही हर पिंजरे के बाहर एक बार कोड भी लगाया है, जिसे स्कैन कर पिंजरे में मौजूद सांप की पूरी जानकारी स्थानीय भाषा में मोबाइल पर उपलब्ध हो पाएगी।