Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर : जेएनयू छात्रों के समर्थन में उतरा NSUI, आंदोलन की दी चेतावनी

image

Nov 19, 2019

अरविंद दुबे : दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रो के द्वारा फीस वृद्धि के विरोध में किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में जबलपुर में भी धरना प्रदर्शन किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा महाकौशल कॉलेज के गेट के सामने धरना दिया गया है। एनएसयूआई के छात्रों के द्वारा आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के द्वारा जेएनयू छात्रो पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्र छात्राओं को जेल भेजा गया है और उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे है जो की पूरी तरह असंवैधानिक है।  

छात्रो ने इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की है। छात्रों की मांग है की जेएनयू प्रबंधन के द्वारा की गयी फीस वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए और जेल में निरुद्ध छात्रों को छोड़ा जाए इसके साथ ही आंदोलन के दौरान ज्यादती करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। एनएसयूआई नेता राहुल बघेल ने कहा की यदि केंद्र सरकार ने यहाँ मांगे नही मानी तो जबलपुर में छात्रों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूरे दिन धरना देने के बाद शाम को धरना समाप्त कर दिया गया है।