Loading...
अभी-अभी:

मंडी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने की हड़ताल, जिला प्रशासन की समझाइश नहीं आई काम

image

Jul 12, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर जिला प्रशासन द्वारा चोइथराम मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए शुक्रवार को व्यापारियों ने हड़ताल कर दी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हड़ताल बंद करके व्यापार खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नही लगी।

मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दरअसल गुरुवार को जिला प्रशासन ने मंडी समिति, नगर निगम और पुलिस की सहायता से मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। फल मंडी में एसोसिएशन कार्यालय के नाम पर प्याऊ पर कब्जा करते हुए आलीशान ऑफिस बना रखा था,इस ऑफिस को तोड़ने के साथ ही अन्य अतिक्रमण तोड़े गये थे। इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को फल मंडी के व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद कर शांतिपूर्ण धरना दिया। व्यापारियों का कहना था कि एसोसिएशन के कार्यालय के निर्माण की अनुमति मंडी प्रशासन ने ही दी थी, सभी अनुमति होने के बाद भी तानाशाहीपूर्ण तरीके से कार्रवाई की गई।

व्यापारियों में कार्रवाई को लेकर शिकायतें
व्यापारियों द्वारा बन्द किये व्यापार को खुलवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सुदीप मीणा ने व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें अपना व्यापार प्रारम्भ करने का अनुरोध किया, लेकिन व्यापारी इसके लिए तैयार नही हुए। तहसीलदार के अनुसार व्यापारियों में कार्रवाई को लेकर कुछ शिकायतें है, उनकी वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कराई जाएगी ताकि वो अपनी बात रख सकें।