Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : बारिश के चलते यशवंत सागर हुआ लबालब, तालाब के 3 गेट खोले

image

Aug 9, 2019

दीपिका अग्रवाल :  इंदौर में गुरुवार से जारी अच्छी बरसात के चलते यशवंत सागर लबालब हो गया है। पैमाने से आधा फीट ज्यादा भरने की वजह से तालाब के 3 गेट खोल दिए गए हैं। तालाब का 19 फिट का लेबल बनाए रखने तक ये गेट खुले रहेंगे, जैसे ही गेट खोले गए, वैसे ही मनोहारी दृश्य नजर आने लगा।लोग सेल्फी लेने के लिए यशवंत सागर पहुँच गये।

मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में विगत 24 घंटे में 78 मिलीमीटर से अधिक यानी लगभग 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस तरह कुल बारिश का आंकड़ा 25 इंच के आसपास हो गया है। हालाँकि इंदौर में यशवंत सागर के अलावा सिर्फ छोटा व बड़ा सिरपुर ही है, जहां पर पानी क्षमता के नजदीक पहुंच पाया है। बड़ा सिरपुर में 16 फीट की क्षमता है, जिसमें 12.1 फीट पानी भराया, तो छोटे सिरपूर की 13 फीट क्षमता है, जिसमें 11.8 फीट पानी भराया।इसके अलावा बड़ा बिलावली में 34 फीट की क्षमता है, जिसमें मात्र 17 फीट ही पानी जमा हुआ है। छोटी बिलावली तो बिलकुल खाली है। पिपल्यापाला में 22 में से 11 फीट, लिंबोदी में 16 में से 4.6 फीट पानी भर पाया है। बिलावली तालाब में पानी कम भराने के पीछे सबसे बड़ी वजह चैनलों का बंद होना है, जहां से पानी आता था।