Loading...
अभी-अभी:

अब इंदौर बनेगा साइलेंट सिटी, प्रशासन ने शुरू की कवायद

image

Sep 27, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब साइलेंट सिटी  बनेगा। इंदौर को नॉइस फ्री बनाने के लिए प्रशासन की ओर से कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के विषय में समीक्षा के लिए आज स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी है।

साइलेंट सिटी बनाने को लेकर बैठक
बता दें कि इंदौर कलेक्टर और निगम आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मार्ट प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी और एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में चल रहे कार्यों को गति देने के साथ ही आगामी कार्यों की कार्ययोजना बनाना रहा है। बैठक में कलेक्टर ने अपनी ओर से शहर के सभी उद्यानों को जिओ टैगिंग करवाने के निर्देश दिए, ताकि मोबाइल पर ही इंटरनेट के माध्यम से आमजनता अपने नजदीकी उद्यानों की जानकारी पा सके, इसके साथ ही इंदौर को देश की पहली साइलेंट सिटी बनाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी है। 

चिन्हित स्थानों पर प्रदूषण की होगी टेस्टिंग
गौरतलब है कि इसके तहत शहर के कुछ चिन्हित स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण की टेस्टिंग की जाएगी, साथ ही इसकी रेटिंग भी आमजनता के साथ साझा की जाएगी, ताकि स्वच्छता के साथ ही अब शहर के लोग ध्वनि प्रदूषण को भी शहर से काम करने को लेकर भी आगे आये।