Oct 16, 2025
इंदौर में किन्नर विवाद: 24 ने फिनाइल पी लिया, रेप-ब्लैकमेल का खुलासा; अपडेट- सभी स्थिर, 4 पर FIR
कमलेश मोदी इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। नंदलालपुरा क्षेत्र के पंढरीनाथ थाना इलाके में किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने भयावह रूप ले लिया। एक गुट के लगभग 24 किन्नरों ने एक बंद कमरे में सामूहिक रूप से फिनाइल पी लिया, जबकि चार अन्य ने अस्पताल के बाहर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाने की कोशिश की। वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां समय पर इलाज से सभी की जान बच गई। गुरुवार सुबह तक सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन जांच में रेप और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं।
घटना का पूरा विवरण और अपडेट
बुधवार रात करीब 8 बजे नंदलालपुरा चौराहे पर किन्नरों का एक गुट (सपना हाजी गुट से जुड़े) डेरे से उतरकर हंगामा करने लगा। विवाद इतना भड़का कि उन्होंने फिनाइल की बोतलें गटक लीं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और डीसीपी आनंद कलादगि की टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर 24 किन्नरों को बाहर निकाला गया, जबकि अस्पताल पहुंचने पर चार अन्य ने पेट्रोल बोतलें हाथ में लेकर धमकी दी। पुलिस ने छीन-झपट में उन्हें रोका, लेकिन भगदड़ मच गई।
अपडेट के मुताबिक, एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दो किन्नरों को आईसीयू में रखा गया है, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक जहर की मात्रा स्पष्ट नहीं। पुलिस ने घटनास्थल से खाली फिनाइल बोतलें बरामद की हैं। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "सभी के बयान दर्ज हो रहे हैं। विवाद के पीछे कुकर्म और वसूली का मामला है।" मंगलवार को ही एक किन्नर ने मीडियाकर्मी पंकज पर रेप और ब्लैकमेल का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराई थी। आरोपी ने पैसे न देने पर जबरन संबंध बनाए और धमकी दी। अब चार आरोपियों पर केस दर्ज हो चुका है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने विवाद सुलझाने के लिए अफसरों से मुलाकात की थी, लेकिन पुरानी SIT की जांच अधर में लटकी रही। नंदलालपुरा चौराहे पर चक्काजाम से वाहनों की लंबी कतारें लगीं, जिसे पुलिस ने समझाकर हटाया। प्रशासन अब स्थायी समाधान के लिए कदम उठा रहा है।