Loading...
अभी-अभी:

आजादी तो मिली पर सड़क नहीं मिली, अभी तक स्कूल नहीं जा पा रहे छात्र छात्राएं

image

Sep 5, 2018

कुशाल कुमार : इटारसी में तीन ऐसे गांव हैं जहां के बच्चे सड़क नहीं होने के कारण पढ़ाई छोड़ रहे हैं। जो बच्चे खेतों के रास्तों से होकर स्कूल जाते हैं उन पर खेत मालिक लाठी लेकर दौड़ते हैं। यह हालात जमानी के पास मांदीखोह, चीपापुरा, नया झालई गांव के हैं। गांव वालों को आजादी तो ७१ साल पहले मिल गई लेकिन कीचड़ से मुक्ति आज तक नहीं मिली है। अब ग्रामवासियों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट भी नहीं देंगे। सड़क नहीं होने से परेशान हो चुके इन गांवों के पढऩे वाले बच्चे मंगलवार को डे्रस पहनकर स्कूल जाने की बजाए इटारसी एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। बच्चों ने यहां एसडीएम वंदना जाट को अपनी समस्या बताई। गांव के लोग भी बच्चों के साथ यहां आए थे।

डेढ़ किलोमीटर दलदल भरा रास्ता
मांदीखोह, चीपापुरा, नया झालई गांव की जमानी गांव से दूरी तीन किलोमीटर है। इन गांवों से मुख्य रास्ता डेढ़ किलोमीटर है। इस डेढ़ किलोमीटर में दलदल जैसी कीचड़ है। इस कच्ची सड़क पर एक-एक फीट पैर कीचड़ में गढ़ जाते हैं। ऐसे में बच्चों को मुख्य सड़क तक आने में घंटों लगते हैं।

दूसरे रास्तों पर होती है मारपीट
इन गांवों से जमानी तक आने के लिए दो अन्य मार्ग हैं। एक बाबई से होते हुए और दूसरा तिलक सिंदूर से होते हुए। इन दोनों मार्गों के बीच खेत पड़ते है। खेतों के बीच से सड़क तक आने पर खेत मालिक लाठी लेकर दौड़ते हैं क्योंकि उनकी फसल खराब होती है। ऐसे में यहां से आना-जाना कम ही हो पाता है।

बच्चे छोड़ रहे है पढ़ाई 
कीचड़ भरे रास्तों के कारण बच्चे बारिश के दिनों में स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। हालात यह है कि इन चार महीने छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जाते हैं और पढ़ाई छोड़ देते हैं। इन गांवों के करन पिता पूरनलाल, दुर्गा पिता ब्रजलाल, गगन पिता राधेलाल और दशरथ ऐसे बच्चे हैं जो कीचड़ के कारण पढ़ाई छोड़ चुके हैं।

विधायक को रोककर दिखाए हालात
सिवनी मालवा विधायक सरताज सिंह के विधानसभा क्षेत्र में यह गांव आते हैं। मंगलवार को इत्तेफाक से जब विधायक सरताज सिंह अमाड़ा गांव संबल योजना के प्रमाणपत्र बांटने जा रहे थे तो ग्रामवासियों ने विधायक को रोक लिया और गांव जाने वाले इस रास्ते के हालात दिखाए। उन्होंने ग्रामवासियों को जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है।