Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में डेंगू और चिकिनगुनिया का कहर, अब तक 11 मरीजों की मौत

image

Oct 28, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर में एक बार फ़िर डेंगू और चिकिनगुनिया बीमारी फ़ैल रही है जिससे सैकड़ों लोग बीमार हो रहे हैं। डेंगू की बीमारी से जनवरी से अभी तक लगभग ग्यारह मरीजों की मौत से मामला बेहद चिंताजनक बना हुआ है। शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पताल में इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

बीमारी फैलने से दहशत का माहौल
शहर के पूर्वी क्षेत्र मे डेंगू और चिकिनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। बीते साल इसी क्षेत्र में ऐसी बीमारियों की वजह से सौ से ज्यादा मौते हुई थी। इस बार फ़िर इन बीमारियों के फ़ैलने की वजह से दहशत का माहौल है। इधर मरीजों की बढ़ती संख्या पर राज्य शासन ने भी गम्भीरता दिखाते हुये जगह जगह स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये है। जिनमें संदिग्ध मरीजो के टेस्ट किये जा रहे हैं और जांच के लिये लैब भेजे जा रहे हैं। 

मच्छरों के पनपने से फैल रही बीमारियां
चिकित्सकों का मानना है कि साफ़ सफ़ाई के अभाव में मच्छरों के पनपने से बीमारियां फ़ैल रही है। जरूरी है कि नगर निगम सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करे जिससे गंदगी न फ़ैले और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे। ईधर इस क्षेत्र के विधायक और सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने माना कि इस क्षेत्र मे सफ़ाई का अभाव है जिस वजह से बीमारियां फ़ैल रही है इस संबंध में नगरीय निकाय को सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिये गये हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला शिविर के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है और राज्य शासन इस व्यवस्था पर नजर रखे हुये है।