Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः पांच दिवसीय मेले में महिला बाल विकास विभाग की ओर से एक दीप बेटी के नाम

image

Oct 28, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव - चित्रकूट में आयोजित पांच दिवसीय दीपावली मेले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा भरत घाट में बनायी गई रंगोली श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। चित्रकूट सेक्टर की सुपरवाइजर रोशनी चौरसिया के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं। जिनके द्वारा रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक दीप बेटी के नाम का संदेश दिया गया।

अनेकों श्रद्धालुओं ने एक दीप बेटी के नाम किया प्रज्जवलित

मंदाकिनी के भरत घाट में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रदर्शनी और रंगोली में प्रदर्शित संदेश को दिखाने के बाद, उन्हें बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा के बारे में बताया गया। मंदाकिनी और कामदगिरि में एक दीप बेटी के नाम जलाने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं ने एक दीप बेटी के नाम भी प्रज्जवलित किया और चित्रकूट दीवाली मेले से यही संदेश लेकर भी गए।