Oct 20, 2016
जबलपुर। जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस के सामने महिला के आत्मदाह की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। एएसपी के सामने महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया।
दरअसल, अमित नाम के युवक से महिला की 1 साल पहले शादी तय हुई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि लगभग एक साल से युवक शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण कर रहा था। महिला ने कई बार मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद महिला ने मानसिक प्रताड़ना से हताश होकर आत्मघाती कदम उठाया। एएसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।








