Loading...
अभी-अभी:

टोस व्यापारी ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

image

Oct 20, 2016

खरगोन। जिले के मेनगांव क्षेत्र के बिरोठी इलाके में टोस व्यापारी ने मानसिक प्रातड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें तीन लोगों पर रूपए को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक महाराष्ट् सहित अन्य राज्यों में बेकरी टोस बेचने का काम करता था। 

दरअसल, खरगोन के न्यू काजीपुरा में निवासी ने गुरूवार सुबह 50 वर्षीय अनवर हुसैन खान ग्राम बिरोठी में स्थित एक कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व मृतक अनवर ने एक डायरी छोडी। जिसमें उसने तीन लोगों पर रूपए को लेकर दवाब डालने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक अनवर खान कई दिनों से खरगोन निवासी बबलू, आरिफ के फूफा और खलघाट निवासी रहीम खान से परेशान चल रहा था। जिससे तंग आकर अनवर ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सुसाईड नोट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।