Loading...
अभी-अभी:

'कमल' को रोकने में जुटी कांग्रेस

image

Feb 19, 2024

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक हलचल तेज
  • सज्जन सिंह वर्मा का दावा है कि कमलनाथ का मुख्य फोकस अभी लोकसभा चुनाव पर

Bhopal News -  कांग्रेस के कद्दावर नेता व प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें रविवार को थमती हुई नजर आईं। कांग्रेस उन्हें रोकने में जुट गई है। उन्हें दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ नेताओं ने फोन किए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बात की। अब तक जो नेता नाथ के साथ जाने की बात कह रहे थे, उनके सुर बदले दिखे। नाथ के खास पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा रविवार को दिल्ली में थे। वे बोले-कमलनाथ से लोकसभा सीटों के टिकट पर चर्चा हुई है। भाजपा में जाने के सवाल पर कहा, मैंने भी उनसे पूछा तो उन्होंने ने कहा-ऐसा कोई विचार नहीं है। ये सिर्फ मीडिया का बनाया भ्रामक प्रश्न है। सज्जन बोले-जब कोई निर्णय होगा तो बताऊंगा । कमलनाथ के अनुसार उनका कहना है की मेरे बारे में मीडिया के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। वे कांग्रेसी थे और रहेंगे।

REPORT BY - ANKIT TIWARI