Loading...
अभी-अभी:

उमा भारती ने भाई से मिलने के बहाने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर गौ-संरक्षण पर की गंभीर चर्चा

image

Nov 18, 2025

उमा भारती ने भाई से मिलने के बहाने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर गौ-संरक्षण पर की गंभीर चर्चा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचीं। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात के दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा कि वे अपने भाई और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आई हैं। लंबे समय बाद कार्यालय आने पर उन्हें बहुत अच्छा लगा।

भाई कहकर की शुरुआत, गौ-रक्षा पर केंद्रित रही बातचीत

उमा भारती ने मुस्कुराते हुए हेमंत खंडेलवाल को भाई बताते हुए मुलाकात शुरू की। हालांकि बातचीत जल्द ही गौ-संरक्षण, गौ-संवर्धन और गोपालन को बढ़ावा देने पर केंद्रित हो गई। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक मुद्दा नहीं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

संगठन, सरकार और समाज को एकजुट करने का आह्वान

उमा भारती ने जोर दिया कि गाय के संरक्षण के लिए सरकार, भाजपा संगठन और समाज को मिलकर मजबूत समन्वय बनाना होगा। उनके सुझावों को प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और बताया कि कई बिंदुओं पर काम शुरू भी हो चुका है।

सरकार पहले से सक्रिय, और तेज होगी गति

हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि उमा भारती ने मुख्यमंत्री को भी अपने सुझाव दे दिए हैं। मध्य प्रदेश सरकार गोपालन को बढ़ावा देने और जरूरी व्यवस्थाएं मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में इन सुझावों पर तेजी से अमल होगा।

पुराना कार्यालय, नया संकल्प

लंबे अंतराल बाद भाजपा कार्यालय पहुंची उमा भारती ने पुरानी यादें ताजा कीं और गौ-सेवा के नए संकल्प के साथ वापस लौटीं। उनकी इस मुलाकात ने संगठन में गौ-संरक्षण के मुद्दे को फिर से प्रमुखता दी है।

https://youtu.be/JuamkNfj-5k?si=IRG-lPVF5wPpqwKv

Report By:
Monika