Loading...
अभी-अभी:

कश्मीरी छात्रों पर काॅलेज कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप सामने, फेसबुक पर कर रहे अवैध टिप्पणी

image

Feb 18, 2019

संजय डोंगरदिवे : राजधानी भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे नर्सिंग काॅलेज से पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों पर काॅलेज कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप सामने आया है। नारे लगाने की घटना की पुष्टि नहीं हुई। वहीं छात्रों ने फेसबुक पर भारत विरोधी टिप्पणी भी की। फेसबुक की ये तस्वीरें कश्मीरी छात्रों की ओर से शेयर किए गए कमेंटस की हैं। मामले की शिकायत कोलार थाना पहुंचने पर पुलिस हरकत में आई और काॅलेज प्रबंधन से पूछताछ की। पुलिस की हरकत के बाद काॅलेज ने छह छात्रों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने छात्रों के निवास पर भी दबिश दी। लेकिन छात्र अपने कमरों पर नहीं मिले।

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है। खबर ये भी है कि पुलिस ने सोमवार को काॅलेज प्रबंधन के लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की लेकिन पुलिस इस बात से इनकार करती रही। हालांकि मामल प्रकाश में आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले की शिकायक कोलार पुलिस को की,बतया जा रहा है जिस जगह पर ये छात्र रहा करते थे उस जगह को सील कर दिया गया है।

शहीदों को लेकर इन छात्रों पर भारत विरोधी टिप्प्णी करने का आरोप है आरोप लगाने वाले छात्रों के विरोध में आज बजरंग दल भी कॉलेज पहुंचा जहां बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी की ओर पाकिस्तान मुर्दावाद के बारे लगाए,वहीं पूरे मामले पर सस्पेंस बरकरार है पुलिस के आला अधिकारी भी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है लेकिन कश्मीरी छात्रों ने जो हरकत देश के विरोध में की है वह बहुत ही गलत है,पुलिस यही दलील देकर बचती नजर आ रही है कि मामले की जांच कराई जाएगी।