Loading...
अभी-अभी:

केबीसी की हॉट सीट पर नजर आएँगे इंदौर निगमायुक्त, बताएंगे स्वच्छता में कैसे नंबर-1 बना इंदौर..

image

Sep 30, 2019

विकास सिंह सोलंकी : केबीसी के 11वें सीजन में मध्यप्रदेश जमकर धूम मचा रहा है। आए दिन मध्यप्रदेश के लोग केबीसी में जाकर शिरकत कर रहे हैं। बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाते हुवे अच्छी खासी धनराशि भी जीत रहे हैं। वहीं प्रदेश से जुड़े सवाल भी केबीसी में आने से प्रदेशवासी उत्साहित होते हैं। अब पहली बार केबीसी की तरफ से तीन बार देश में स्वच्छता में नबर वन शहर इंदौर के निगमायुक्त आशीष सिंह गांधी जयंती के दिन हॉट सीट पर नजर आएँगे और देश के सबसे स्वच्छ शहर की गरिमा का बखान करेंगे। हालांकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इंदौर शहर की तारीफ कर चुके हैं। 

केबीसी से मिला आमंत्रण
इंदौर निगमआयुक्त आशीष सिंह को केबीसी से मिले आमंत्रण के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है। इस शो की शनिवार को रिकार्डिंग हो चुकी है और अब इसका टेलीकास्ट 2 अक्टूबर को`150 वीं गांधी जयंती के दिन किया जाएगा। क्योंकी पीएम मोदी द्वारा 2 अक्टूबर से ही स्वच्छता मिशन की शुरुवात की थी इस शो में इंदौर निगम आयुक्त आशीष सिंह बताएंगे की कैसे इंदौर स्वछता में नबर आया और कैसे इंदौर के पहाड़ जैसे ट्रिचिंग ग्राउंड को समतल कर गार्डन बना दिया गया है। 

गांधी जयंती पर प्रसारित होगा एपिसोड
गांधी जयंती को प्रसारित होने वाले एपिसोड में निगम आयुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के हेड बिंदेश्वर पाठक भी होंगे उन्हें भी केबीसी की तरफ से विशेष रूप से आमंत्रण दिया गया है। शो के दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड ,कचरा ट्रांसफर स्टेशन, चोइथराम मंडी स्तिथ बायोमिथिनाइजेशन प्लांट, कंट्रोल कमांड सेंटर और इंदौर के सराफा दूकान समेत कई जगहों के साफ सफाई के दृश्य को दिखाया जाएगा जिसमे कई इंदौरी फीडबैक देते भी नजर आएँगे।