Loading...
अभी-अभी:

गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर मचाया हंगामा

image

Oct 29, 2019

अज़हर शेख : गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतिका का पिछले 9 माह से डॉ. पुष्पा पुरोहित के द्वारा अपना उपचार करवा रही थी जब उसको डिलीवरी के लिए डॉक्टर ने अस्पताल बुलाया तो ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी की गई जहां बच्ची ने जन्म लिया लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हो गई वहीं महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत
बता दें कि, इंदौर के लालबाग लाइन में रहने वाली प्रीति शुक्ला डिलीवरी करवाने को लेकर तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीर वाला चौराहा के पास कोरल अस्पताल में भर्ती हुई थी। जहां प्रीति का उपचार महिला डॉक्टर पुष्पा पुरोहित कर रही थी। जब डॉ. पुष्पा पुरोहित द्वारा डिलीवरी करवाने के लिए किसी का ऑपरेशन करना पड़ा। ऑपरेशन के बाद जहां प्रीति ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन ऑपरेशन के बाद ही प्रीति की हालत और खराब होती चली गई तो वहीं परिजनों को डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन दूसरे अस्पताल में प्रीति की मौत हो गई। 

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
परिजन प्रीति के शव को लेकर कोरल अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉ. पुष्पा पुरोहित की लापरवाही से प्रीति की कोई नस काटी गई जिससे उसको ज्यादा ब्लडिंग होने लगी थी और उसी दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करी है।