Loading...
अभी-अभी:

लखनादौन सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा, जहरीले सांप के काटने से दो लोगों की मौ​त, ड्यूटी डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

image

Jul 18, 2019

जितेन्द्र बकोड़े : सिवनी जिले के लखनादौन सिविल अस्पताल में आज जमकर हंगामा हुआ। जहरीले सांप के काटने से एक महिला एवं एक पुरुष भर्ती किए गए थे जिनकी समय पर इलाज न होने के कारण मौत हो गई है।

ड्यूटी डॉक्टर वीथी जैन पर लापरवाही का लगा आरोप
बता दें कि गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर वीथी जैन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि मैडम कि अस्पताल में ड्यूटी थी लेकिन मौके से नदारद होने के कारण एंटी वेलन इंजेक्शन मरीजों को समय पर नहीं मिल सका और दोनों की मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ से परिजन बार-बार गुहार लगाते रहे की ड्यूटी डॉक्टर को बुला दीजिए ताकि दोनों की जान बचाई जा सके, लेकिन लापरवाह डॉक्टर अपने घर पर आराम फरमाती रही और जहरीले सांप के जहर से दोनों भर्ती मरीजों की मौत हो गई।

दोषी डॉक्टर के विरुद्ध होगी कार्रवाई
सिविल अस्पताल लखनादौन में हंगामे की खबर लगते ही एसडीएम अंकुर मिश्रा एवं जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केसी मेश्राम डॉक्टर एम एस धरडे के अलावा भारी संख्या में लखनादौन पुलिस का अमला पहुंचा। गुस्साए परिजनों को किसी तरीके से शांत कराया गया यह भी कहा गया कि दोषी डॉक्टर के विरुद्ध निश्चित ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी तब कहीं जाकर बरपा हुआ हंगामा शांत हो सका

शराब के नशे में कमरे में पाए गए सीनियर डॉक्टर
वहीं दूसरी ओर सिविल अस्पताल के ही सीनियर डॉक्टर जेपी पतेती ड्यूटी टाइम पर शराब के नशे में अपने कमरे में पाए गए। जब तमाम अधिकारी जायजा लेने पहुंचे तो शराब के नशे में डॉक्टर ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ना सिर्फ गाली गलौज की बल्कि जमकर मारपीट भी कर दी जिससे डॉक्टर एम एस धरडे की उंगली पर चोट लगने से खून निकलने लगा।