Loading...
अभी-अभी:

मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के ससुराल समनापुर में चोरों ने किया हाथ साफ

image

Jan 21, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी विगत दिवस मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के ससुराल समनापुर में चोरों ने उस वक्त हाथ साफ कर दिया जब मंत्री के ससुराल पक्ष के लोग तीर्थ दर्शन हेतु अमरकंटक गए हुए थे पुलिस के अनुसार चोरों ने पहले घरों की रेकी की और फिर 15 जनवरी की रात घरों पर हाथ साफ करने की नियत से घुसने का प्रयास किया लेकिन पहले घर पर मकान मालिक के होने के कारण चोरों की मनसा पूरी नहीं हो सकी और अज्ञात चोरों ने वहां से कंबल लेकर दूसरे घर की ओर चले गए। 

जहां चोरों ने सूना मकान पाकर अपने चाबी के गुच्छे से ताला खोला और हथौड़ी से अलमारी का दरवाजा तोड़कर अलमारी के अंदर रखे कपड़े फैला दिए और सोने-चांदी के जेवरात पायल मंगलसूत्र करधन सोने की चूड़ियां सोने चांदी की पुरानी मुहर अंगूठी झुमके हार एवं नगदी ₹10000 पर हाथ साफ कर नो दो 11 हो गए वहीं घटित चोरी की वारदात की जानकारी सुबह पड़ोसी उमा उपाध्याय ने मकान मालिक सगनी बाई को फोन पर जानकारी दी  सगनी बाई के घर का ताला खुला पड़ा है व घर के अंदर कपड़े बिखरे पड़े हैं अलमारी का ताला टूटा हुआ है।

जिसके बाद संगनी बाई उद्दे ने समनापुर थाना पहुंचकर घर पर हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी चोरों ने लगभग पाँच लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया है जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निगरानी सुदा बदमाश धनु उर्फ धनेश्वर को समनापुर के पास घूमते हुए देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर धनेश्वर को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर धनेश्वर ने चोरी करना स्वीकार कर लिया साथ ही साथी रविंद्र निवासी समनापुर एवं जितेंद्र पाटील निवासी शोभापुर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने चोरी का सामान डिंडोरी स्थित किराए के मकान से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी पूर्व से ही अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। वारदात में आरोपियों के द्वारा उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर लिया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने पुलिस टीम को नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।