Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक: किसानों, युवाओं और विकास पर बड़े फैसले

image

Sep 2, 2025

मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक: किसानों, युवाओं और विकास पर बड़े फैसले

मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। किसानों, युवाओं और विकास कार्यों पर विशेष फोकस रहा। धार में पीएम मित्र पार्क के लिए रोड शो का निर्णय भी लिया गया।

किसानों और युवाओं के लिए योजनाएं

कैबिनेट ने किसानों और युवाओं को केंद्र में रखकर योजनाओं को मंजूरी दी। फुटबॉल खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए विदेश में कोचिंग की व्यवस्था की गई। रोजगार सृजन के लिए धार में पीएम मित्र पार्क में रोड शो होगा, जिससे 3 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।

विकास और बुनियादी ढांचे पर जोर

उज्जैन को काल गणना का केंद्र घोषित कर वैदिक घड़ी का अनावरण होगा। ग्वालियर कॉन्क्लेव में 3200 करोड़ का निवेश और पर्यटन क्षेत्र में हजारों करोड़ के MoU साइन हुए। नल-जल योजना के लिए 80 हजार करोड़ का बजट मंजूर किया गया।

सड़क और परिवहन विकास

उज्जैन में हरी फाटक पर ROB निर्माण के लिए 371 करोड़, इंदौर-उज्जैन हाईटेक रोड के लिए 2935.15 करोड़ और नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग के लिए 972.16 करोड़ की स्वीकृति दी गई।

 

Report By:
Monika