Sep 2, 2025
इंदौर के MYH अस्पताल में लापरवाही: चूहों ने 48 घंटे में दो नवजातों को कुतरा
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित MYH अस्पताल में चूहों ने 48 घंटे में दो नवजात बच्चों को कुतर दिया। इस घटना ने अस्पताल की लापरवाही उजागर की है। प्रशासन ने जांच समिति बनाई, वहीं कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की।
घटना ने उजागर की लापरवाही
इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) में हुई इस भयावह घटना ने सभी को झकझोर दिया। अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती दो नवजात बच्चों को चूहों ने निशाना बनाया। एक बच्चे की अंगुलियों को काटा गया, जबकि दूसरे के सिर और कंधे पर चोटें आईं। दोनों बच्चे जन्मजात विकृतियों से पीड़ित थे, जिनमें से एक खरगोन से लावारिस हालत में मिला था।
जांच समिति गठित, सुरक्षा पर जोर
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित की है, जो लापरवाही के कारणों और दोषियों का पता लगाएगी। खिड़कियों पर लोहे की जालियां लगाई जा रही हैं और कर्मचारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। परिजनों से बाहर का खाना वॉर्ड में न लाने की अपील की गई।
विपक्ष की मांग: न्यायिक जांच हो
कांग्रेस ने इस घटना को मानवता पर धब्बा बताते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि नवजातों की सुरक्षा में नाकामी सरकार की विफलता है। उन्होंने न्यायिक जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।