Loading...
अभी-अभी:

मेहगांव एसडीएम ने क्षेत्र के गल्ला व्यापारियों की बुलाई मीटिंग, नियमानुसार गल्ला व्यापार करने की दी हिदायत

image

Nov 26, 2019

दिनेश शर्मा : मेहगांव एसडीएम गणेश जायसवाल ने आज क्षेत्र के गल्ला व्यापारियों की मीटिंग बुलाई और उन्हें गल्ला मंडी प्रांगण में ही नियमानुसार गल्ला व्यापार करने की हिदायत दी। इस दौरान बड़ी संख्या में गल्ला व्यापारी उपस्थित रहे। दरअसल एसडीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ गल्ला व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से गल्ला मंडी प्रांगण के बाहर ही किसानों से अनाज की खरीदी की जा रही है। ऐसे में शासन को राजस्व की चपत भी लग रही थी। 

बता दें कि, जिसके चलते आज एसडीएम गणेश जायसवाल ने सभी व्यापारियों को बुलाकर उनकी एक मीटिंग ली और उन्हें हिदायत दी कि वह नियमानुसार लाइसेंस लेकर गल्ला मंडी प्रांगण के अंदर ही अनाज की खरीद फरोख्त करें। साथ ही उन्होंने गल्ला व्यापारियों को चेताया कि अवैध रूप से अनाज की खरीद-फरोख्त करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि 15 दिन पहले भी एसडीएम द्वारा इस प्रकार के व्यापारियों को हिदायत दी गई थी लेकिन उसके बावजूद व्यापारी मंडी प्रांगण के बाहर गल्ला खरीदने से बाज नहीं आ रहे। जिसके बाद आज एक बार फिर से उन्हें चेतावनी दी गई।