Loading...
अभी-अभी:

मंत्री इमरती देवी ने सीएम कमलनाथ को लिखी चिट्ठी, डबरा में बालू खदानों के संचालन को दोबारा शुरू कराने की कही बात...

image

Dec 27, 2019

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र डबरा में बालू खदानों के संचालन को दोबारा शुरू कराने की मांग की है। इमरती देवी ने अपने पत्र में जिला प्रशासन द्वारा डबरा में बालू खदानों का संचालन रोकने का मुद्दा उठाया। उन्होंने लिखा, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि जिला प्रशासन को तुरंत इसका निर्देश दिया जाए कि जिन बालू खदानों के पास परमिट है वहां खनन का काम तुरंत शुरू कराया जाए।

इमरती देवी ने लिखा, शासन ने खनिज विभाग को छह रेत खदानों के संचालन की स्वीकृति दी थी, लेकिन प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी, जिसके चलते जिले में रेत आपूर्ति प्रभावित हो रही है, तो वहीं शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। यही नहीं, ग्राम पंचायतों को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि सरपंच लगातार आकर उनसे कह रहे हैं कि उनके इलाके की रेत खदान शुरु कराओ लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है जबकी प्रदेश में सभी जगह खदानें चल रही है।