Loading...

मंत्री तोमर ने कंट्रोल दुकान का किया निरिक्षण, अनियमितता पाई जाने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

image

Jan 20, 2020

विकास सिंह सोलंकी : खाद्य मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने इंदौर के महाराणा प्रताप नगर स्तिथ कंट्रोल दुकान का निरक्षण किया। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री के निरिक्षण में कई कंट्रोल दुकान पर भारी अनियमिताएं पाई गई। जिसको लेकर खाद्यमंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को मोके पर फटकार लगाते हुवे इसकी जाँच कर सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। 

वहीं खाद्य मंत्री तोमर ने महाराणा प्रताप नगर स्तिथ शासकीय कन्या विद्यालय में जाकर छात्राओं से स्कूल में मिलने वाले भोजन के गुणवत्ता की जाँच भी की है। गौरतलब है की खाद्य मंत्री को देख खाद्य विभाग के पसीने छूट गए और मंत्री जी को अनियमिताएं मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों की क्लास भी मंत्री जी ने लगाई है।