Loading...
अभी-अभी:

मोहम्मद फैज की 3 वर्षीय पदयात्रा का पहला चरण पूरा, अब तक 14000 किमी की कर चुके हैं पदयात्रा

image

Jul 16, 2019

त्रिलोक राठौर : धार जिले के धरमपुरी में गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए गोसेवा प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज खान गौसेवा सद्भावना पदयात्रा का नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया, कन्याकुमारी से अमृतसर जाने के दौरान पदयात्रा का स्वागत बड़ी झींन पर किया गया।

मुस्लिम युवक ने जगाई गौ-रक्षा की अलख 
मोहम्मद फैज की पदयात्रा की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं मोहम्मद फैज ने लोगों को गौरक्षा करने के लिए जागरूक किया। फैज का कहना है कि गाय के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह यात्रा जन जागरण का काम करेगी। इसीलिए मैं इस पदयात्रा पर निकाला हूं।

लोगों को गोवंश के प्रति जागरूक करना ही मेरा मकसद : फैज
उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा के माध्यम से देशी गोवंश के संरक्षण पर्यावरण, समाज, स्वास्थ्य और प्रकृति के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा मकसद है। मोहम्मद फैज ने कहा कि नदी वृक्षारोपण, स्वच्छता और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये जनजागृती लाना भी इस यात्रा का एक मकसद है। बता दें मोहम्मद फैज ने पदयात्रा की शुरुआत 24 जून 2017 से लेह से की थी। 14,000 किमी लम्बी 3 वर्षीय पदयात्रा का पहला चरण लेह से कन्याकुमारी तक पूरा हो चुका है।