Loading...
अभी-अभी:

मुरैना शहर में पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, धारा 144 लागू

image

Aug 9, 2018

राम डंडौतिया : 9 अगस्त को भारत बंद के आव्हान को लेकर आज मुरैना शहर में पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में निकाला गया फ्लेग मार्च शहर के मुख्य मार्गों सहित संवेदनशील इलाको में भी पहुंचा। इस दौरान प्रशासन के द्वारा शहर में आज से ही धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी गई। 

दरअसल दलित उत्पीड़न अधिनियम के प्रावधानों में उच्चतम न्यायालय द्वारा अधिनियम के प्रावधानो में बदलाव को लेकर दलित संगठन शुरू से ही विरोध जता रहे हैं। इसी के तहत 2 अप्रैल को हुए दलित संगठनों द्वारा भारत बंद का आयोजन किया था। इस दौरान जिले में हुई हिंसक घटनाओं के कारण जिले में कफ्यू एवं हिंसा की कई घटनायें घटित हुई थीं। गुरूवार को भारत बंद को कुछ राजनैतिक दलों का समर्थन हासिल है। लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आ रही है। 2 अप्रैल को आन्दोलन के दौरान जिले में हुई हिंसक घटनाओं को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस बार किसी प्रकार की शांति भंग नहीं हो सके इसके लिये पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस ने पांचबी बटालियन से भारी पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च निकालकर किसी भी प्रकार की असामान्य स्थितियों से सख्ती से निपटने का संदेश दिया। फ्लेग मार्च में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल शामिल रहा। इसी के साथ किसी प्रकार की असामान्य स्थितियों से निपटने के लिये प्रशासन एवं पुलिस द्वारा पूरी तैयारियां की गईं हैं ताकि जिले की शांति ब्यवस्था बरकरार रह सके। इसी के चलते प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर बुधवार की रात से ही धारा 144 लागू करने का भी निर्णय लिया गया है।