Loading...
अभी-अभी:

भाजपा मंडल अध्यक्ष व सैकड़ो ग्रामीणों ने एनवीडीए के प्रभारी इंजियर को सुनाई खरी खोटी

image

Aug 9, 2018

सचिन राठौड़ - बड़वानी के डूब प्रभावित क्षेत्र दतवाड़ा में सर्वे में 90 परिवारों में शासन ने 60 को प्रभावित मानकर उन्हें जंहा मुआवजा दे दिया और अन्यंत्र बसा दिया वन्ही 30 परिवार आज भी जद्दोजहद कर रहे है ऐसे में इन 30 परिवारों के लिए पंहुच मार्ग जिसकी लागत 1 करोड़  से अधिक का स्वीकृत होकर आज वहां निर्माण कार्य शुरू होना था जिसके लिए  ठेकेदार ओम खण्डेलवाल से सारा मशीनरी का सामान भी भेज दिया जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण अपना आपा खो बैठे और ठेकेदार के लोगो को खरी खोटी सुनाकर वहां से चलता किया।

जिला अध्यक्ष ने मिडिया से बात करने से किया इन्कार

एनवीडीए के प्रभारी इंजीनियर एनपी साक्य जब मोके पर पहुंचे तो उन्हें भी घेर कर खरी खोटी सुनाई हालांकि इस मामले में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत सोलंकी भी साथ थे ग्रामीणों के लेकिन ठेकेदार ओम खण्डेलवाल भाजपा का जिला अध्यक्ष भी है इस कारण भगत ने मीडिया से चर्चा करने से इनकार कर दिया वहीं जब अधिकारी से बात करना चाही तो उन्हें जवाब देते नही बन रहा था

मार्ग निर्माण के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत

यहां तक के जब वे कैमरे के सामने बोल रहे थे ग्रामीण उन्हें वहां भी टोक रहे थे ग्रामीणों के विवाद की वजह भी साफ है क्यो के जहां एक मकान को डूब में बताया गया वहीं उसके पास वाले मकान को डूब से बाहर बताकर करीब 30 मकानों के लिए पंहुच मार्ग बनाने के लिए करीब 1 करोड़ से अधिक राशि की सड़क स्वीकृत हुई है जिसका निर्माण ठेका भाजपा जिला अध्यक्ष ने लिया है हालाकि इस मामले ठेकेदार से बात करना चाही लेकिन उनका मोबाइल पर सम्पर्क नही हो पाया।